Shri Krishna Naamkaran Sanskaran

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
(श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी)
(हे नाथ नारायण वासुदेवा)

पितु, मात, स्वामी, सखा हमारे
पितु, मात, स्वामी, सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा

(श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी)
(हे नाथ नारायण वासुदेवा)
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा

नामकरण का शुभ दिन आया
नाम ज्योतिषी शोध के लाया
तीनों लोक में आज से पहले
"कृष्ण" नाम नहीं किसी ने पाया
("कृष्ण" नाम नहीं किसी ने पाया)

नाम उतना मीठा, तुम जितने प्यारे
नाम उतना मीठा, तुम जितने प्यारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा

(श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी)
(हे नाथ नारायण वासुदेवा)
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा

तुम नर हो, तुम ही नारायण
तुम ही विश्वोत्पतत्ति के कारण
प्रेम प्रीती का, न्यान नीति का
तुमसे बड़ा नहीं कोई उदाहरण
(तुमसे बड़ा नहीं कोई उदाहरण)

रहते हो जग में, पर जग से न्यारे
रहते हो जग में, पर जग से न्यारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा

(श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी)
(हे नाथ नारायण वासुदेवा)
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा

राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा
(राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा)
श्री राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा
(राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा)

राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
(राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे)
हरि बोल (हरि-हरि), हरि बोल (हरि-हरि)
हरि बोल (हरि-हरि), हरि बोल (हरि-हरि बोल)

(राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा)
(राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा)
(राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा)
(राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, हरि-हरि)



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link