Marna Teri Gali Mein

मरना तेरी गली में
मरना तेरी गली में
जीना तेरी गली में

मरना तेरी गली में
जीना तेरी गली में
मरना तेरी गली में

मिट जाएगी हमारी
दुनिया तेरी गली में
दुनिया तेरी गली में
मरना तेरी गली में

आए हैं तेरे दर पे
हम ज़िंदगी लुटाने
तू देखे या ना देखे
तू जाने या ना जाने

पूरा करेंगे हम तो
वादा तेरी गली में
मरना तेरी गली में

दिल से तेरी मोहब्बत
कम उम्र-भर ना होगी
हम तुझपे मर-मिटेंगे
तुझको ख़बर ना होगी

मरने के बाद होगा
चर्चा तेरी गली में
मरना तेरी गली में

मिट जाएगी हमारी
दुनिया तेरी गली में
दुनिया तेरी गली में
मरना तेरी गली में



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link