Tu Salamat Rahe

ना फ़ासला बने, ना कोई रंजिश अमानत रहे
तू जहाँ रहे, जैसा रहे, सलामत रहे

मेरा कौन था? कौन है? कौन होने से रहा?
तेरा जो बने, जैसा बने, तेरी अमानत रहे

क़सूर इतना है कि मोहब्बत का दाग़ है
मिटे सीने से मेरी कि ज़मानत रहे

मेरा दिल तेरा है, मेरी जागीर है तुझमें
तू जिसका भी बने, मेरी अमानत रहे

शिकवा नहीं, शिकायत नहीं, ये एक फ़लसफ़ा है, वाजिद
दुआ है, वो दरमियान हमारे ना सलामत रहे
दुआ है, वो दरमियान हमारे ना सलामत रहे



Credits
Writer(s): Wajid Shaikh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link