Mere Bhole Baba Ji

भोले बाबा जी ।वीराने में आसान लगाए।
भस्म विभूति अंग अंग लिपटी।
चरण में जिनके बिराजी सृष्टि।
वो तो जोगी बैरागी बन।
सृष्टि चलाये जी।

मेरे भोले बाबा जी वीराने में आसान लगाए

अविरल अटल अचल भोले बाबा
तुम्हरे जैसा नही कोई न दाता।
अजब तेरी माया भोले गजब तेरा रूप।
तू ही तो आधार जग का तू ही विश्वरूप
भोले तेरी माया कैसी
समझ न आये जी।
माया दिखाये जी।

भस्म विभूति अंग अंग दमके।
माथे जिनके चंदा चमके।
दमके दम दम दामिनी
और चमके चम चम चांदनी

अनवरत महादेव भोले।
तुम ही रवि और रागिनी
करता तुम कारण भी तुम
महादेव कहाये जी

इतना तो बतलादो शम्भू
तुमको कैसे पाए जी।



Credits
Writer(s): Neeraj Patel
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link