Tera Chehra Is Kadar

तेरा चेहरा इस क़दर ख़्वाबों में भी शामिल है
तेरा चेहरा इस क़दर ख़्वाबों में भी शामिल है
कि आँखें बंद करो, सामने तो हासिल है
तेरा चेहरा इस क़दर ख़्वाबों में भी शामिल है
तेरा चेहरा...

हर तरफ़, मेरे सनम, तेरा ही नज़ारा है
हर तरफ़, मेरे सनम, तेरा ही नज़ारा है
हवा भी तुझको छुए, मुझको ना गवारा है
तू मेरी रूह, मेरी जान, तू मेरा दिल है

कि आँखें बंद करो, सामने तो हासिल है
तेरा चेहरा इस क़दर ख़्वाबों में भी शामिल है
तेरा चेहरा...

तेरी हँसी से सलामत जहाँ में गुलशन है
तेरी हँसी से सलामत जहाँ में गुलशन है
तेरे ही नूर से दोनों जहान रोशन है
तेरे बिना एक भी साँस लेना मुश्किल है

कि आँखें बंद करो, सामने तो हासिल है
तेरा चेहरा इस क़दर ख़्वाबों में भी शामिल है
तेरा चेहरा इस क़दर ख़्वाबों में भी शामिल है
तेरा चेहरा...



Credits
Writer(s): Kumar Sanu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link