Zindagi Tu Ne

ज़िंदगी, तूने ये क्या किया रे
ज़िंदगी, मुझको धोखा दिया रे
ज़िंदगी, मैंने प्यार किया
जान-ओ-दिल जुदा हो गए

ज़िंदगी, तूने ये क्या किया रे
ज़िंदगी, मुझको धोखा दिया रे
ज़िंदगी, मैंने प्यार किया
जान-ओ-दिल जुदा हो गए

ख़्वाबों का आशियाँ, झूठ पे था टीका
आज तो, ऐ ख़ुदा, प्यार ये सच तो था
ख़ुशीयों से था भरा अपना दोनों जहाँ
मेरे ख़ुदा, तू बता प्यार का अंत क्या?

बनाके नसीबा बिगाड़ा क्यूँ भला?

ज़िंदगी, तूने ये क्या किया रे
ज़िंदगी, मुझको धोखा दिया रे
ज़िंदगी, मैंने प्यार किया
जान-ओ-दिल जुदा हो गए

ओ, मेरी जान-ए-जाँ, तू ना आँसू बहाँ
प्यार के नाम पे, ना मैंने धोखा दिया
जानम, तेरी वफ़ा, इन आँखों की ज़ुबाँ
मेरे प्यार ने दिल से ये सुन लिया

एक दिन झुकेगी ये दुनिया, मेरी जाँ

ज़िंदगी, तूने ये क्या किया रे
ज़िंदगी, मुझको धोखा दिया रे
ज़िंदगी, मैंने प्यार किया
जान-ओ-दिल जुदा हो गए

ज़िंदगी, तूने ये क्या किया रे
हाए, ज़िंदगी, मुझको धोखा दिया
ज़िंदगी, मैंने प्यार किया
जान-ओ-दिल, हाए, जुदा हो गए
जान-ओ-दिल, जुदा हो गए



Credits
Writer(s): Kumar Sanu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link