Be Wafa Kahke Unko Bulaya

बेवफ़ा...

बेवफ़ा कह के उनको बुलाया
आईना सामने जो दिखाया
तो बुरा लगने लगा, बुरा लगने लगा

बेवफ़ा कह के उनको बुलाया
आईना सामने जो दिखाया
तो बुरा लगने लगा, बुरा लगने लगा
उन्हें लगने लगा, बुरा लगने लगा

उनकी हर रात गुज़रती है दिवाली की तरह
उनकी हर रात गुज़रती है दिवाली की तरह
मैंने एक दीप जलाया...
मैंने एक दीप जलाया तो बुरा लगने लगा, बुरा लगने लगा

बेवफ़ा कह के उनको बुलाया
आईना सामने जो दिखाया
तो बुरा लगने लगा, बुरा लगने लगा

ख़ुद तो पीते रहे प्यालों से वो भर-भर के, मगर
आ, आ, आ, ख़ुद तो पीते रहे प्यालों से वो भर-भर के, मगर
मैंने एक जाम उठाया...
मैंने एक जाम उठाया तो बुरा लगने लगा, बुरा लगने लगा

बेवफ़ा कह के उनको बुलाया
आईना सामने जो दिखाया
तो बुरा लगने लगा, बुरा लगने लगा

वो समझते रहे दुनिया का मसीहा ख़ुद को
वो समझते रहे दुनिया का मसीहा ख़ुद को
मैंने औक़ात बताई...
मैंने औक़ात बताई तो बुरा लगने लगा, बुरा लगने लगा

बेवफ़ा कह के उनको बुलाया
आईना सामने जो दिखाया
तो बुरा लगने लगा, बुरा लगने लगा
उन्हें लगने लगा, बुरा लगने लगा

बुरा लगने लगा, उन्हें लगने लगा



Credits
Writer(s): Manoj Gyan, Asad Bhopali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link