Dil Ka Qaraar

तेरी एक छुअन से जागा ये कैसा एहसास
पहले तो महसूस हुई ना मुझको ऐसी प्यास

.संगीत.
पहली पहली बार बलिये
दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया
हाय दिल का करार खो गया
हाय दिल का करार खो गया
पहली पहली बार बलिये
दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया
हाय दिल का करार खो गया
हाय दिल का करार खो गया
.संगीत.
बोलें तेरी सोणी सोणी
अक्खां मस्तानियां
प्यार के लिए ये देंगी
लाखों क़ुर्बानियां
करके ऐतबार बलिये,
दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया
हाय दिल का करार खो गया
हाय दिल का करार खो गया
.संगीत.
पहली पहली बार बलिये
दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया
हाय दिल का करार खो गया
हाय दिल का करार खो गया
.संगीत.
आ आ आ आ
आ आ आ आ
आ आ आ आ
.संगीत.
तेरे लिए तेरे लिए
मरता है माहिया
फिर क्यूं जुदाई से दिल
डरता है माहिया
तुझपे जां निसार बलिये,
दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया
हाय दिल का करार खो गया
हाय दिल का करार खो गया
पहली पहली बार बलिये
दिल गया हार बलिये
पहली पहली बार बलिये
दिल गयी हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया
हाय दिल का करार खो गया
हाय दिल का करार खो गया
दिल का करार खो गया
हाय दिल का करार खो गया
End by पrem



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link