Nache Re Adiyogi

होके वो मस्त मगन, छूके वो रात गगन
जलता वो ऐसा अगन, आया करने को मिलन
होके वो मस्त मगन, छूके वो रात गगन
जलता वो ऐसा अगन, आया करने को मिलन

नाचा-नाचा रे, देखो-देखो, आदियोगी
नाचा-नाचा रे, देखो-देखो, आदियोगी

जो भी पाया है उसको, बन गया योगी-योगी
जो भी पाया है उसको, बन गया योगी-योगी

नाचा-नाचा रे, देखो-देखो, आदियोगी
नाचा-नाचा रे, देखो-देखो, आदियोगी

आए, देखो, आए आदी वो आए, अंत वो आए
आए, देखो, आए आदी वो आए, अंत वो आए

मिलके बैठे सप्त ऋषियों के साथ
करने लगो वो कुछ योग की बात
(करने लगो वो कुछ योग की बात)
मिलके बैठे सप्त ऋषियों के साथ
करने लगो वो कुछ योग की बात

आदियोगी ने एक रहस्य खोला
इन ऋषियों ने जाके दुनिया को बोला

जो भी चुनेगा रस्ता ११२...
जो भी चुनेगा रस्ता ११२, जीतेगा ख़ुद को, जग वो सारा

झूमा-झूमा रे, देखो-देखो, आदियोगी
झूमा-झूमा रे, देखो-देखो, आदियोगी

जो भी पाया है उसको, बन गया योगी-योगी
जो भी पाया है उसको, बन गया योगी-योगी

नाचा-नाचा रे, देखो-देखो, आदियोगी
नाचा-नाचा रे, देखो-देखो, आदियोगी

सा-सा, रे-सा-नि-सा
धा-नि-सा, धा-नि-पा
ग-म-प, ग-म-रे-सा

आए, देखो, आए आदी वो आए, अंत वो आए (अंत वो आए)
आए, देखो, आए आदी वो आए, अंत वो आए

विज्ञान से जुड़ के ज्ञान की भाषा
हर दिल में जागी जीने की अभिलाषा
(हर दिल में जागी जीने की अभिलाषा)
विज्ञान से जुड़ के ज्ञान की भाषा
हर दिल में जागी जीने की अभिलाषा

भोग से मोड़ अब रोग को छोड़ा
करने लगे सब योगा ही योगा

जो भी चुनेगा रस्ता ११२...
जो भी चुनेगा रस्ता ११२, जीतेगा ख़ुद को, जग वो सारा

नाचा-नाचा रे, देखो-देखो, आदियोगी
नाचा-नाचा रे, देखो-देखो, आदियोगी

जो भी पाया है उसको, बन गया योगी-योगी
जो भी पाया है उसको, बन गया योगी-योगी

नाचा-नाचा रे, देखो-देखो, आदियोगी
नाचा-नाचा रे, देखो-देखो, आदियोगी



Credits
Writer(s): Adamya Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link