Dekha Tujhe Toh (Lofi Mix)

तेरे संग जीने को आया
तन-मन अपना देने लाया

देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं
देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं

तेरे संग जीने को आया
तन-मन अपना देने लाया

देखा तुझे तो जीने लगे हम
पा लें तुझे तो ना हो मरने का ग़म

ख़ुशनसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया
आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा
हो, ख़ुशनसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया
आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा

माँगने तेरा हाथ मैं आया
देने सारा जीवन लाया

देखा तुझे तो, हाँ, जीने लगे हम
पा लें तुझे तो ना हो मरने का ग़म

देखा तुझे तो (देखा तुझे तो)
जीने लगे हम (हो गई दीवानी)
पा लें तुझे तो ना हो मरने का ग़म



Credits
Writer(s): Rajesh Roshan, Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link