nazdeeki

तुम जो हो तो सारे सितारे यूं मुस्कुराए
शब जो आए तो बातें लब तेरी ही करना चाहे

ख्वाहिशें मांगे निगाहे मेरी
टूटती पलकों से हर दफा
कि ख्वाबों में तुम दिख जाओ कभी
तो रह भी जाओ अगली सुबह

तुम्हे भी महसूस होती है ये नज़दीकी
ये एहसास सच है या है भरम मेरा?
जिंदगी मेरी हुई रंगीन जो थी फिकी
संग अब तुम्हारे ही है हर कदम मेरा

रिश्ते तो होते एक धागे से नाज़ुक है
दिल से जो बांधोगे तो ही इबादत है
दो अजनबी जो है मिलते तो ताजुब है
गर मिल ही न पाए तो क्या ही मोहब्बत है

तुम्हे भी महसूस होती है ये नज़दीकी
ये एहसास सच है या है भरम मेरा?
जिंदगी मेरी हुई रंगीन जो थी फिकी
संग अब तुम्हारे ही है हर कदम मेरा

जुड़ी हुई है ये तेरी मेरी जिंदगी
के मिलना हमारा है जनम ओ जनम लिखा
नाम से तेरे झलक सी जाए ये खुशी
डर ना है कोई रूह को सुकून मिला



Credits
Writer(s): Anmoldeep Sandhu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link