Haal - E - Dil Unko Sunana Tha

हाल-ए-दिल उनको सुनाना था
हाल-ए-दिल उनको सुनाना था
सुनाया ना गया, सुनाया ना गया

जो ज़ुबाँ पर मुझे लाना था
जो ज़ुबाँ पर मुझे लाना था
वो लाया ना गया, वो लाया ना गया

हाल-ए-दिल उनको...

प्यार से सीने पे सर रखे तो दिल क़दमों पर
प्यार से सीने पे सर रखे तो दिल क़दमों पर

आप को अपना बनाना था
आप को अपना बनाना था
बनाया ना गया, बनाया ना गया

हाल-ए-दिल उनको...

खेलती आँख-मिचौली रही नज़रें अपनी
खेलती आँख-मिचौली रही नज़रें अपनी

जिनको पलकों में छुपाना था
जिनको पलकों में छुपाना था
छुपाया ना गया, छुपाया ना गया

हाल-ए-दिल उनको...

एक ही वार में हाथों से जिगर थाम लिया
एक ही वार में हाथों से जिगर थाम लिया

हाय, जिस दिल को बचाना था
हाय, जिस दिल को बचाना था
बचाया ना गया, बचाया ना गया

हाल-ए-दिल उनको सुनना था
हाल-ए-दिल उनको...



Credits
Writer(s): Kidar Sharma, Shehal Bhatkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link