Manchala

मंचला हूँ मैं
जैसे आसमान
हर जगह हूँ मैं
बस कर ले याद

ज़रा
मैं तेरी सासों में रहता हूँ
ना जाने कैसे
तेरी ह से कहता हूँ

चल छोड़ आए
ना कर इंतेज़ार
कल ना देखा है
बस जी ले आज

तेरी बारीश
में भीगा
मेरा लम्हा
शाम-ओ-सुबह

दीवाना हूँ मैं
जैसे शाह जहाँ
मंचला हूँ मैं
जैसे आसमान



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link