Yeh Rang Bhare Badal

ये रंग-भरे बादल
ये उड़ता हुआ बादल
कहता है इशारों से
"मौसम है बहारों का
आ, दूर कहीं चल"

ये रंग-भरे बादल
ये उड़ता हुआ बादल
कहता है इशारों से
"मौसम है बहारों का
आ, दूर कहीं चल"
ये रंग-भरे बादल...

तेरे ये हसीं अंदाज़, सनम
दीवाना बना कर छोड़ेंगे

तेरे ये हसीं अंदाज़, सनम
दीवाना बना कर छोड़ेंगे
ये सोच लिया था पहले ही
तुम्हें अपना बना कर छोड़ेंगे

अब राहें ज़िंदगी की हो जाएँगी सहल
अब राहें ज़िंदगी की हो जाएँगी सहल

ये रंग-भरे बादल
ये उड़ता हुआ बादल
कहता है इशारों से
"मौसम है बहारों का
आ, दूर कहीं चल"
ये रंग-भरे बादल...

ये हँसता हुआ रंगीन समाँ
कहीं बीत ना जाए बातों में

ये हँसता हुआ रंगीन समाँ
कहीं बीत ना जाए बातों में
ऐ जान-ए-वफ़ा, तक़दीर मेरी
है आज से तेरे हाथों में

टूटे ना ज़िंदगी-भर ख़्वाबों का ये महल
टूटे ना ज़िंदगी-भर ख़्वाबों का ये महल

ये रंग-भरे बादल
ये उड़ता हुआ बादल
कहता है इशारों से
"मौसम है बहारों का
आ, दूर कहीं चल"
ये रंग-भरे बादल...



Credits
Writer(s): Ravi Shankar Sharma, Asad Bhopali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link