Zindagi

लाएगी तू ख़ुशी, ये कहा था
अब निभा ले, ज़िंदगी, तेरा वादा
लाएगी तू ख़ुशी, ये कहा था
अब निभा ले, ज़िंदगी, तेरा वादा

तूने जो भी दिया रास्ता, मैं चला
हो गया है सफ़र अब तो आधा
तूने जो भी दिया रास्ता, मैं चला
हो गया है सफ़र अब तो आधा

आएगा कब वो दिन ये बता जा
अब निभा ले, ज़िंदगी, तेरा वादा
लाएगी तू ख़ुशी, ये कहा था
अब निभा ले, ज़िंदगी, तेरा वादा

चेहरे कई हैं चेहरे पे मेरे
ना जाने मेरा है कौन सा

हो, चेहरे कई हैं चेहरे पे मेरे
ना जाने मेरा है कौन सा
एक ज़िंदगी है, किरदार हैं दो
किस को जियूँ मैं, कर फ़ैसला

जी रहा हूँ जो मेरा ख़्वाब ना था
अब निभा ले, ज़िंदगी, तेरा वादा
लाएगी तू ख़ुशी, ये कहा था
अब निभा ले, ज़िंदगी, तेरा वादा

मैं रोज़ घर से उम्मीद ले के
जाता हूँ अक्सर ये सोच कर

हो, मैं रोज़ घर से उम्मीद ले के
जाता हूँ अक्सर ये सोच कर
कि आज मेरी बदलेगी क़िस्मत
दिल को मिलेगी अच्छी ख़बर

है मेरा ये वहम, क्या पता था
अब निभा ले, ज़िंदगी, तेरा वादा
लाएगी तू ख़ुशी, ये कहा था
अब निभा ले, ज़िंदगी, तेरा वादा

तूने जो भी दिया रास्ता, मैं चला
हो गया है सफ़र अब तो आधा
तूने जो भी दिया रास्ता, मैं चला
हो गया है सफ़र अब तो आधा

आएगा कब वो दिन ये बता जा
अब निभा ले, ज़िंदगी, तेरा वादा
लाएगी तू ख़ुशी...



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sayeed Quadri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link