Deewana Kar Raha Hai (From "Raaz 3")
तेरी बाँहों में मिली ऐसी राहत सी मुझे
हो गई, जान-ए-जहाँ, तेरी आदत सी मुझे
देखूँ मैं जब तुझको तो तब मेरा दिन ये ढले
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दर्द का आलम है हर-दम तेरे बिन, ओ, मेरे हमदम
आँखों में दिखती हैं मायूसियाँ
जहाँ भी जाऊँ तेरे बिन, बड़ी मुश्किल से गुज़रे दिन
चुभती हैं दिल को तेरी ख़ामोशियाँ
राज़ गहरा जो है तेरा
डर है कैसा, तू है मेरा
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
धुल गए दिल के सारे ग़म, ख़ुशी से आँखें हैं ये नम
ज़िंदगी में तू मेरी जब से आ गया
दिल का अरमान बना है तू, मेरी पहचान बना है तू
साँसों में रूह बन के तू समा गया
जाँ भी तेरी, दिल भी तेरा
तुझसे है मेरा सवेरा, ओ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
हो गई, जान-ए-जहाँ, तेरी आदत सी मुझे
देखूँ मैं जब तुझको तो तब मेरा दिन ये ढले
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दर्द का आलम है हर-दम तेरे बिन, ओ, मेरे हमदम
आँखों में दिखती हैं मायूसियाँ
जहाँ भी जाऊँ तेरे बिन, बड़ी मुश्किल से गुज़रे दिन
चुभती हैं दिल को तेरी ख़ामोशियाँ
राज़ गहरा जो है तेरा
डर है कैसा, तू है मेरा
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
धुल गए दिल के सारे ग़म, ख़ुशी से आँखें हैं ये नम
ज़िंदगी में तू मेरी जब से आ गया
दिल का अरमान बना है तू, मेरी पहचान बना है तू
साँसों में रूह बन के तू समा गया
जाँ भी तेरी, दिल भी तेरा
तुझसे है मेरा सवेरा, ओ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
Credits
Writer(s): Rashid Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Guzarish (From "Ghajini")
- Saudebazi (Encore) [From "Aakrosh"]
- Srivalli (From "Pushpa the Rise Part - 01")
- Tu Jo Mila (Dekhna Na Mud Ke) [From "Bajrangi Bhaijaan"]
- Ranjha Ranjha (From "Raavan")
- Tu Mera Hogaya Hai (Encore) [From "Tadap"]
- Pehli Baar (From "Pehli Baar")
- Rehja Re (From "Golmaal Fun Unlimited")
- Deewana Kar Raha Hai (From "Raaz 3")
- Galat Baat Hai (From "Main Tera Hero")
Altri album
- Sammaan
- Peelings (From "Pushpa 2 The Rule") - HINDI - Single
- Dhinna Dhinna - Single
- Shringaar - Single
- Ek Pal Ki Kya Yeh Zindagi (feat. Sarbarish Majumder) - Single
- ISHQ KI SYAAHI (feat. SHWETA SINGH SHREYA & MANISH SINGH MANI) - Single
- Dil Nisaar Hua
- Gora Rang
- Thappu Thanda (Chill Club) - Single
- Kaadhal Nergaiyil (Rainy Lofi) - Single
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.