Mujhe Pine Ki Adat Nahi

मुझे पीने की आदत नहीं
मुझे पीने की आदत नहीं
मैंने इसलिए पी है शराब
हाँ, इसलिए पी है शराब
जब से देखा तुम्हें
मेरी नीयत हो गई ख़राब
मेरी नीयत हो गई ख़राब

रंग सुनहरा, चाँद सा चेहरा
तू नागिन और मैं हूँ सपेरा

रंग सुनहरा, चाँद सा चेहरा
तू नागिन और मैं हूँ सपेरा

हाय, डस ना लेना मुझे
डस ना लेना मुझे
नज़रें उठी बेहिसाब
मेरी नीयत हो गई ख़राब
मेरी नीयत हो गई ख़राब

तेरी नज़रें पैमाना भी
तेरी नज़रें मयख़ाना भी

हो, तेरी नज़रें पैमाना भी
तेरी नज़रें मयख़ाना भी

हाय, नज़रें तेरी मख़मूर
नज़रें तेरी मख़मूर
नज़रें तेरी ला-जवाब
मेरी नीयत हो गई ख़राब
मेरी नीयत हो गई ख़राब

दिल दीवाने, मेरी सुन ले
वो नागिन है, भरोसा ना कर ले

हाँ, दिल दीवाने, मेरी सुन ले
वो नागिन है, भरोसा ना कर ले

कब, कहाँ मार दे
हाँ, कब, कहाँ मार दे
ज़हर इनकी शराब
मेरी नीयत हो गई ख़राब
मेरी नीयत हो गई ख़राब

मुझे पीने की आदत नहीं
मुझे पीने की आदत नहीं
मैंने इसलिए पी है शराब
हाँ, इसलिए पी है शराब
जब से देखा तुम्हें
मेरी नीयत हो गई ख़राब
हाँ, मेरी नीयत हो गई ख़राब



Credits
Writer(s): Dilip Dutta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link