Aaj

आज अगर मैं यह कहु
मेरी हर ख़ुशी तुझसे जुडी
हाउ यही
संग तेरे ही सकू नहीं
पर ये लगे की तू यही
है कही

मैं हु अभी दूर कही
तू भी नहीं है
अब तोह अजा मेरे

खो जाऊ मैं अगर अभी
फिर भी सुनु तेरी हस्सी
हाँ यही
बीता था जो हमारा कल
लगे जैसे बीता न वह पल
फिर कभी

मैं हु अभी दूर कही
तू भी नहीं है
अब तोह अजा मेरे

चाहा जो सब मैंने अभी
तेरे साथ ही चाहा सभी
कहा था जो तूने तभी
सोचा न था मैंने कभी
खो गया है तू अब कही
क्या गलत है क्या है सही
मैं अब जानू न

जानू न जानू न
तेरे बिन मैं कहाँ
जाऊ कहाँ अब यहाँ
तेरे बिन मैं खोया
तेरे संग जो था
सब कुछ था समां
अब जो तू गया
कुछ न अपना

चाहा जो सब मैंने अभी
तेरे साथ ही चाहा सभी
कहा था जो तूने तभी
सोचा न था मैंने कभी
खो गया है तू अब कही
क्या गलत है क्या है सही
मैं अब जानू न

चाहा जो सब मैंने अभी
तेरे साथ ही चाहा सभी
कहा था जो तूने तभी
सोचा न था मैंने कभी
खो गया है तू अब कही
क्या गलत है क्या है सही
मैं अब जानू न



Credits
Writer(s): Dimo Mähtarp, Kushan Mon Bhuyan, Prathaam Modi, Priyangshu Dasgupta, Rishi Raj Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link