Kitna Pyaara Hai (Lofi Mix)

ये सफ़र प्यार का होता है बड़ा ही मुश्किल
गिर के जो सँभले उसी को मिले इसमें मंज़िल

कितना प्यारा है ये चेहरा जिसपे हम मरते हैं
ये ना जाने कि इसे कितना प्यार करते हैं
कितना प्यारा है ये चेहरा जिसपे हम मरते हैं
ये ना जाने कि इसे कितना प्यार करते हैं
कितना प्यारा...

दर्द-ओ-ग़म मिल के सहेंगे, इरादा कर ले
हम ना टूटेंगे कभी, आ ये वादा कर ले
हम बिखर जाने के ख़याल से भी डरते हैं

कितना प्यारा है ये चेहरा जिसपे हम मरते हैं
ये ना जाने कि इसे कितना प्यार करते हैं
कितना प्यारा है ये चेहरा जिसपे हम मरते हैं
कितना प्यारा...



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link