Maro Bharkar Pichkari, Pt. 2

बरस-बरस बाद आती है होली
आज ना कड़वा बोलो
हमने मन के मैल को धोया
तुम भी क्रोध को धो लो

मारो भर-भर कर पिचकारी
मारो भर-भर कर पिचकारी
होली का यही मतलब है
होली का यही मतलब है
रंगे एक रंग दुनिया सारी
रंगे एक रंग दुनिया सारी
होली का यही मतलब है
मारो भर-भर कर पिचकारी
मारो भर-भर कर पिचकारी

आज के दिन घुल-मिल जाओ
आज के दिन यूँ घुल-मिल जाओ
ग़ैर रहे ना कोई
नया-पुराना, अगला-पिछला
नया-पुराना, अगला-पिछला
बैर रहे ना कोई
बैर रहे ना कोई

बड़े प्यार की...
बड़े प्यार की साझेदारी
बड़े प्यार की साझेदारी
होली का यही मतलब है
होली का यही मतलब है
मारो भर-भर कर पिचकारी
मारो भर-भर कर पिचकारी

आंगन-आंगन, आंगन-आंगन धूम मचाती
आयी है शुभ बेला
आयी है शुभ बेला
आंगन-आंगन धूम मचाती
आंगन-आंगन धूम मचाती
आयी है, आयी है शुभ बेला
नस में, नस-नस में...
नस-नस में संगीत जगाये ये रंगों का मेला
नस-नस में संगीत जगाये ये रंगों का मेला

खिले जीवन...
खिले जीवन की फुलवारी
खिले जीवन की फुलवारी
होली का यही मतलब है
होली का यही मतलब है
मारो भर-भर कर पिचकारी
मारो भर-भर कर पिचकारी

मारो भर-भर कर पिचकारी
मारो भर-भर कर पिचकारी

जो भी हमसे भूल हुई हो
जो भी हमसे भूल हुई हो
आज उसे बिसरा दो
पश्चाताप सजा है खुद ही
पश्चाताप सजा है खुद ही
और ना कोई सजा दो
और ना कोई सजा दो

बने दुश्मन...
बने दुश्मन भी आवारी
बने दुश्मन भी आवारी
होली का यही मतलब है
होली का यही मतलब है
मारो भर-भर कर पिचकारी
मारो भर-भर कर पिचकारी
मारो भर-भर कर पिचकारी
मारो भर-भर कर पिचकारी



Credits
Writer(s): Hridaynath Mangeshkar, Ludiavani Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link