Out of Race

गाने मेरे Best, Flow मेरा Fast (Fast)
Rhyme मेरे Fast और, Punch मेरा Blast (Boom)
किसे लगे Waste पर, मेरे लिए Best (Best)
माना अभी Weak पर, But I am Blessed (Blessed)
Out of Race हां, League से मैं बाहर (बाहर)
जितने भी List, इन List से मैं बाहर (बाहर,बाहर)
करना चाहते Under, मैं वृक्ष जैसे बाहर
Try करते काफी, पर लगते सभी कायर (सभी कायर)
ठाठ बाठ खाक (खाक)
खाक लाख लाज (लाज)
दाव चार साल
घाव आज साथ (साथ साथ)
लाख बार हार (हार)
घाव बार-बार
प्रयास लाख बार, फिर भी, मानता ना हार (कभी नहीं)
कभी हार,कभी जीत
कभी मार, कभी सीख
कभी Low, कभी Peak
कहीं Mind, कभी दिल
Time कभी Chill
Plain कभी Hill
कभी सीख, कभी जीत
यही जिंदगी की रीत
जाने वाले आने वाले, बोलते हैं सीख
दिनभर बैठेगा तो, बनेगा तू ढीठ
दिन भर रहता तू, कमरे में बंद
इधर उधर जा, कुछ काम में तो दिख
कभी सीखुं मैं Time से, कभी सीखुं मैं Mic मे
कभी सीखूं मैं Life से, कभी सीखूं मैं Lies से
महान वीरों की Life से, कभी गलत टाइम से
कभी अपने ही आपसे, कभी Right Time से (Ya)
मेरी तकदीर लिखना यह चाहते (नहीं)
मुझे नीचे कर, अच्छा दिखना यह चाहते (हाँ)
अपनी बातों को गिनाके, बिकना यह चाहते
आगे देखना चाहते, पर देख नहीं पाते (कभी नहीं)
मुझसे जलने वालों को, जलने ही देता मैं
करते Competition, पर कुछ नहीं कहता मैं (Ok)
मुझे पता है, यह टिकने वाले नहीं
देता काम ही जवाब, Stress नहीं लेता मैं (No)
लोग आकर भड़के, कहते मुझे सड़के (Ya)
जा नहीं सकता तू, हम से ऊपर बढ़के (Really?)
रहे हमसे नीचे नहीं, कोई गया चढ़के
लोग यहां रहते तो, सिर्फ हम से डर के
Hire करना चाहते, यह मुझको
पर Hire नहीं कर पाते, यह मुझको
कहते खुद को यह Boss
जमाना चाहते हैं धौंस
पर मुझको तो ना, देखना भी खिसको (चलो चलो खिसको)
खुद का मैं Guard, भरता नहीं Fine (Ya)
काम होता Pass जब, खुद बोलूं Fine (Ya)
फालतू के Hate को, करता नहीं Mind (Ya)
Busy अपने काम में, पास ना है Time (Ya)
Lets Go, Lets Go, Lets Go (Ya)
2022, Lets Go!

गाने मेरे Best, Flow मेरा Fast (Fast)
Rhyme मेरे Fast और Punch मेरा Blast (Boom)
किसे लगे Waste पर मेरे लिए Best (Best)
माना अभी Weak पर But I am Blessed (Blessed, Blessed)



Credits
Writer(s): Official Karan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link