Through The Flames

पीछा किया मैंने आग का
ख़्वाबों की राख में दिखी एक आत्मा
सबर है उम्मीद-ए-दास्ताँ
मौत के आगे कोई पानी नहीं माँगता
गिरे हुए सभी के ज़हन में उठी हुई बदला निभाने की भावना
मशहूर के जूते को चाटना, महनती लोगों को आता ये रास ना

अकेला में कमरे में लिख देता गाने
और लोगों को होती नहीं भनक
सनक में मेरी कलम ने लिखे हैं कफ़न
और सोने को सोफा ही पलंग है
बोलूँ में किसी को पलट में मौके ही नहीं आने देता
और बदल दी सोच अब कोई नहीं कहेगा
Rap कुछ खाने को नहीं देता, damn

मैं in a dreams, studio में लगूँ जैसे machine
इन लोगों को चाहिए यहाँ दो गुना peace
अब दो गुना मेरे गानों की fees
Buckle up, तुम करते रहे गलतियाँ
Cover मैं करता रहा गलतियाँ
ज़माना पूछे ये, "कैसे तुझमें इतनी लगन?"
अब पैसा है जहाँ भी पड़े ये कदम अब

गाड़ी में shooter और माल भी
लिखे ऐसी बातें तापी नहीं सातवीं
चार गाने लाते दो milli मिली fake
Diss से लेके फ़िकर नहीं प्राण की

यहाँ कोई serious नहीं, featuring करेंगे पर minimal भई
लौंडे, ये सड़कों पे physical क्यूँ?
खुद में ही घुसते critical भई
लौंडो में जान नहीं, आता मैं बाज नहीं
जैसे मैं आँधी, ले आया क्रांति
अब सीने में शांति रखा नहीं Plan b
आशिक़ी बना गई पापी

इस पापी के घड़े में लाखों कहानी
पर में खुदा के आगे ही बोलूँगा
यहाँ सभी गुनाहों से रंगे हुए
मैं ऐसे लोगों में कैसे मुँह खोलूँगा

Through the flames, I see nobody to blame
करना हर दिन खुद को train
गिर के उठने में क्या shame, hey
Through the flames, I see loyalty and fake
I see nobody to hate, सब को लेके चलना सीख (slick)

Through the flames, I see nobody to blame
करना हर दिन खुद को train
गिर के उठने में क्या shame, hey
Through the flames, I see loyalty and fake
I see nobody to hate, सब को लेके चलना सीख (slick)

दिखे परछाइयाँ उसकी मेरी आँखों में हैं आँसू
तोला तूने माना दिल तराजू
आके फिर से करने काला जादू
नींदो में फिकर है, फिकर उठाती नींद से
देके वो क़सम ये mic की पौने-तीन होते ही छोड़ आती ये भीड़ में
कहती है रूहानी दौलत है

2016 से solo मैं, मिट्टी है सोना हाथों से छू लूँ मैं
खुदा के सिवा ना करूँगा follow मैं किसी को
मेरे लिए nobody matters



Credits
Writer(s): Deepak Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link