Rote Rote Has Dunga

इस जहाँ की लगी है क्यूँ नज़र
तेरे-मेरे प्यार को, ऐ हमसफ़र?

इस जहाँ की लगी है क्यूँ नज़र
तेरे-मेरे प्यार को, ऐ हमसफ़र?

हैं दरारें बेवजह दरमियाँ
आजा एक बार तू लौटकर
मैं दिल तेरे क़दमों पे रख दूँगा

मैं रोते-रोते हँस दूँगा
मैं रोते-रोते हँस दूँगा
मैं रोते-रोते हँस दूँगा
मैं रोते-रोते हँस दूँगा

तुझसे होके जुदा क्या से क्या हो गया
देख ले आ के तू, मैं तबाह हो गया
तुझसे होके जुदा क्या से क्या हो गया
देख ले आ के तू, मैं तबाह हो गया

हैं दरारें बेवजह दरमियाँ
आजा एक बार तू लौटकर
मैं दिल तेरे क़दमों पे रख दूँगा

मैं रोते-रोते हँस दूँगा
मैं रोते-रोते हँस दूँगा
मैं रोते-रोते हँस दूँगा
मैं रोते-रोते हँस दूँगा

मेरे दिल की दुआ रंग लाए कभी
फ़ासले दरमियाँ जो, मिट भी जाएँ सभी
मेरे दिल की दुआ रंग लाए कभी
फ़ासले दरमियाँ जो, मिट भी जाएँ सभी

हैं दरारें बेवजह दरमियाँ
आजा एक बार तू लौटकर
मैं दिल तेरे क़दमों पे रख दूँगा

मैं रोते-रोते हँस दूँगा
मैं रोते-रोते हँस दूँगा
मैं रोते-रोते हँस दूँगा
मैं रोते-रोते हँस दूँगा



Credits
Writer(s): Sanjeev Chaturvedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link