Benaqaab

हाँ, तू बे-नक़ाब है
हाँ, तू बे-नक़ाब है
तेरा होना ना होने जैसा लग रहा
तेरा होना ना होने जैसा लग रहा

हाँ, तू रह सकेगी
पर ना मैं रह सकूँ
हाँ, तू रह सकेगी
पर ना मैं रह सकूँ

तेरे जाने से दिल में थोड़ी ख़ामोशी है
जाने से दिल में थोड़ी ख़ामोशी है
तेरा होना ना होने जैसा लग रहा
तेरा होना ना होने जैसा लग रहा

तुमसे यही है कहना
तू ग़लत तो चुप रहना
कहना नहीं, ना कुछ सुनना
तू ग़लत तो चुप रहना

तू झूठी, झूठे वादे
तू झूठी, झूठे वादे
तेरा होना ना होने जैसा लग रहा
तेरा होना ना होने जैसा लग रहा

हाँ, तू बे-नक़ाब है
हाँ, तू बे-नक़ाब है
तेरा होना ना होने जैसा लग रहा
तेरा होना ना होने जैसा लग रहा

हाँ, तू रह सकेगी
पर ना मैं रह सकूँ
तेरा होना ना होने जैसा लग रहा
तेरा होना ना होने जैसा लग रहा

तेरा होना ना होने जैसा लग रहा
तेरा होना ना होने जैसा लग रहा



Credits
Writer(s): Ronit Vinta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link