Tera Aana

तेरा आना जैसे बारिश की बूँदें
मेरे दिल को भिगाती जाती हैं
तेरी ख़ुशबू जैसे है ये नशीली
मुझको पागल बनाती जाती है

तेरा आना जैसे बारिश की बूँदें
मेरे दिल को भिगाती जाती हैं
तेरी ख़ुशबू जैसे है ये नशीली
मुझको पागल बनाती जाती है

आना, ओ-ओ, आना
जाना, फिर तू ना जाना
सावन की बरसातों में
मुझको तू भिगाना

लफ़्ज़ मेरे तेरे लिए, शब्द मेरे तेरे लिए
लफ़्ज़ मेरे तेरे लिए, शब्द मेरे तेरे लिए
आवारापन करूँ, बंजारापन करूँ
आवारापन करूँ, बंजारापन करूँ
मिल जाए तू कहीं

तेरा आना जैसे बारिश की बूँदें
मेरे दिल को भिगाती जाती हैं
तेरी ख़ुशबू जैसे है ये नशीली
मुझको पागल बनाती जाती है

मैं दीवाना तेरा, रमता जोगी तेरा
शिद्दतों से मैंने चाहा तुझको, मेरी जाँ
बारिशों की छम-छम, बादलों की हुड़दंग
नाचे मयूरा जैसे हुआ बावरा मन

तेरा आना जैसे बारिश की बूँदें
मेरे दिल को भिगाती जाती हैं
तेरी ख़ुशबू जैसे है ये नशीली
मुझको पागल बनाती जाती है

तेरी बाँहों में मेरी उलझी हैं साँसें
मेरे होश उड़ाती जाती हैं
तेरा आना जैसे बारिश की बूँदें
मेरे दिल को भिगाती जाती हैं



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link