Dimension

Haha
Okay, Bella

Yeah, another dimension
यहाँ मैं कौन हूँ, मुझे भी पता नहीं (another dimension)
संगीत की बाँहों मे नशे में धुत्त
मैं दुनिया को अभी तक ठीक से पहचाना नहीं (no)

माँ बोली, "कर्ज़े को लौटाना सीख
दुनिया तो शुरू से लालची
करा कर तू सबका भला, मेरे बच्चे
तू बन जाएगा ख़ुद बेहतर आदमी"

मैंने दी है तुम्हे शिक्षा
हिंसा मेरे चाहने वाले कभी करते नहीं हैं
Bella अभी किसी शक में नहीं है
मेरे पास क़समें देने का वक़्त ही नहीं है

मेरा mindset एक आईना है
Bella तेरी height क्या है? Uh, 5'9
खोला मैंने wormhole और मारी dive
मिला मुझे "save me", another side

बोला मुझे, "why not", हम करें change
मैंने बोला, "why not, uh, why not"
फिर देखा मैंने hideout, ASAP
और लिखी वहाँ home the album, home the anthem, ah

दिखे बदलाव, मेरे चाहने वाले मुझे भाप लेंगे
Bella अभी पहले जैसा रहा नहीं, क्यूँ?
मैं यहाँ हूँ पर यहाँ नहीं हूँ
अब वक़्त आ गया कि इन्हें सच बता दूँ

मेरा वक़्त पे क़ाबू
बाप सोचता है, करता हूँ काला जादू
क्यूँ ना मेरी परेशानियों पे परदा डालूँ
मेरे जैसे dark artist की आदत डालो तुम

तुम भले मुझे ताना मारो
कल मरा, पर सब कहोगे, "वापस आ, bro"
ये दुनिया का circle छोटा
हाथ जोड़ के कहूँ, "ना मेरे idols मारो"

जिन्हें चाहा मैंने, सभी वो सपेरे बने
मैंने भी मदिरा पीके नाच लिया बहुत
लेके आया Biggie और Dai मेरे साथ
अभी तीन भाई लगे जैसे तीन तिया नौ

तेरे तीन तिया मौत, मैं अब तीन में हूँ
अब नींद के सहारे मेरे brain में शोर है, pain ही बहुत है
Fuck emotion, fake promotion, इन दिनों सब माया जाल है
माया हाथ से हाथ मिला ले, सब मिलेगा जो तू चाहे

ये सब मुझे रोकना चा हें
Bella काग़ज़ों पे लिख रहा रब की बातें
दिल में चाकू, जिगरा नापे बस की नहीं
तो बस में कुछ भी कर नहीं पाते, हाँ

मेरे महँगे से कपड़ों के भीतर
एक psycho, एक hit, और एक artist
मेरे जूतों में चलना है मुश्किल
I feel मेरे काँधे पे खड़ी पूरी market

ये कर रहे target मुझे
बोले, "mentally retarded" मुझे
अब दिखे मुझे carpet red
बड़े-बड़े लोग मेरे sign के लिए खड़े (sign के लिए खड़े)

I manifest and I get and I get and I get what I want
The glory of God (yeah)
I'm at another dimension
I'm at another dimension



Credits
Writer(s): Michael Steven Bella
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link