Shringaar (feat. Milind Soman)

तुझे रख लूँ मैं नैनों में बसाए, दूर ही क्या जाएँ
तेरी इंतज़ारी में मैं बैठी दिन, गिन, गिन, गिन
सोच, तेरे पीछे आँखों में कोई आए, लेके चला जाए
आशिक़ खड़े पे हैं मेरे पीछे एक, दो, तीन, गिन

पर मैं ना कोई पेंच लड़ा रही ना मैं सज-धज बाहर भी जा रही
ऐसी रोतलु सी अँखियों से किसी को भी प्यार कैसे हो?

पिया, मोरा सुरमा है दूर, मुझसे शृङ्गार कैसे हो?
पिया, मोरा सुरमा है दूर, मुझसे शृङ्गार कैसे हो?
पिया, मोरा सुरमा है दूर, मुझसे शृङ्गार कैसे हो?

पिया, मोरा सुरमा...
पिया, मोरा सुरमा...
पिया, मोरा सुरमा...
शृङ्गार कैसे हो?

मैं लाया तेरा सुरमा, लाया तेरी बाली
लाया तेरा powder, होंठों की लाली
एक तेरी Fenty की पेटी उठा ली
एक तेरी Coco विलायती वाली

मैं जाऊँ Rangoon, करती है शक तू
लाके मैं रेशम तन तेरा ढक दूँ
जितना मैं दूर उतनी तू ग़ुस्सा
मारले घूँसा, गाली ना बक तू

Alia जैसी बात है तेरी
Picture hit, शुरुवात है तेरी
इतनी तेज़ मैं भाग के आया
भूल के जान ही फट गयी मेरी, baby

तू ही देख ले, दुनिया सारी मेरी एक अदा पे हारी
जो ना मिले तू तो अँखियों से तुझपे ये वार कैसे हो?

पिया, मोरा सुरमा है
पिया, मोरा सुरमा है दूर, मुझसे शृङ्गार कैसे हो?
पिया, मोरा सुरमा है दूर, मुझसे शृङ्गार कैसे हो?
पिया, मोरा सुरमा है दूर, मुझसे शृङ्गार कैसे हो?

पिया, मोरा सुरमा...
पिया, मोरा सुरमा...
पिया, मोरा सुरमा...
शृङ्गार कैसे हो?

आके तू ही सुलझाएगा, एक लट खोल के रखूँ
हाय, एक लट खोल के रखूँ
रात-बेराती चाहे जब भी आजा, बोल के रखूँ, चौकी पे बोल के रखूँ
मेरे स्वीटू, मेरे সোনা, समझो ना ज़रा

तेरे होते दिन ये जवानी के बेकार कैसे हो?
बैठी हूँ मैं तेरे संग चलने को तैयार

पिया, मोरा सुरमा है दूर, मुझसे शृङ्गार कैसे हो?
पिया, मोरा सुरमा है दूर, मुझसे शृङ्गार कैसे हो?

पिया, मोरा सुरमा...
पिया, मोरा सुरमा...
पिया, मोरा सुरमा...
शृङ्गार कैसे हो?



Credits
Writer(s): Nair Dilin, Shrivastava Vaibhav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link