Berukhi

आ-हां-हां-अहां-हहहां-हां
आ-हां-हां-अहां-हहहां-हां (Aye, it's RJ)
हां (The boy you betrayed)

है रुकी
मेरे दिल में है रुकी
तेरी बेरूख़ी
तेरी जो थी बेरूख़ी

तेरे साथ, मेरा साथ
नहीं हुआ बर्दाश्त
ना भरोसा, ना विश्वास
तो फ़िर सुनले मेरी बात

जाती है तो जा, ना मुझे तेरी परवाह
ख़ुदा ना हुआ मेरा, तो फ़िर तू तो होगी क्या
जाती है तो जा, ना मुझे तेरी परवाह
ज़माने से बेगाना, नहीं कुछ भी है नया

जाती है तो जा, ना मुझे तेरी परवाह
ख़ुदा ना हुआ मेरा, तो फ़िर तू तो होगी क्या
जाती है तो जा, ना मुझे तेरी परवाह
ज़माने से बेगाना, नहीं कुछ भी है नया

बेरूख़ी ये तेरी, मेरी जान ले लेगी
हिसाब दे, कितनी जिंदगियों से खेलेगी?

हां-हां-हां-आ (Drop)

बेरूख़ी ये तेरी, मेरी जान ले लेगी
हिसाब दे, कितनी जिंदगियों से खेलेगी?
बचा नही है पास मेरे, कुछ भी देने को
ज़िंदगी है बची बस, क्या तुझे वो चलेगी?

मेरी बाहें, ढूढें राहें
आएं आहें, तू ना आए
हाय कैसे अब समझाएं?
जो है ग़म, कैसे दिखाएं?

ये हवाएं, भी फरमाएं
ना है ख़ुशबू, ना वफ़ाएं
ना छुपाएं, ना घबराएं
अब ज़ुबां बस ये दोहराए

जाती है तो जा, ना मुझे तेरी परवाह
ख़ुदा ना हुआ मेरा, तो फ़िर तू तो होगी क्या
जाती है तो जा, ना मुझे तेरी परवाह
ज़माने से बेगाना, नहीं कुछ भी है नया (Aye aye)

ये नोक-झोंक, is not a joke
जब रोज़ रोज़ हो जाए

दिल ठोस है बहुत, जब पास हैं लोग
Eye करके close, सो जाए

है प्यार की ख़ोज, दूर मिलों कोस
But when he goes, खो जाए

नहीं इसका दोष, जब है नहीं दोस्त
उसे रोक दे road, जो जाए (Ah ah)

अब ये तू जान ले, मैल छान ले
प्यार-व्यार में, देते जान ये
देते प्राण ये, फ़िर मिसाल ये
लेले ज्ञान ये, देगा ख़ान ये

नहीं हूं Kanye, फ़िर पहचानिए
अलग से गाने हैं, same कहानी है
प्यार कहां जी, नफ़रत कमानी है
वफ़ा के साथी, अब नही हैं सानिए

तेरे झूठ ज़्यादा थे, या झूठी कसमें ज़्यादा थीं?
मुझे सच्चा लगता था, जब करती झूठा वादा थी
मुझे अच्छा लगता था, मेरे दर्द को करती आधा थी
मैं तुझे बच्चा लगता था, तू मुझको समझती प्यादा थी

ख़ैर लम्हे ही तो हैं, बीत जाएंगे
दुनिया वाले, फ़िर जीत जाएंगे
इश्क़ वाले ना गीत गाएंगे
इश्क़ वाले, अब सीख जाएंगे

पछताना उम्र-भर, मौत भी नही
नर्क देखा, अब खौफ़ भी नही
मौला मेरा, लगे रौफ भी नही
वक्त-ए-अश्र, पर रौशनी नही

जाती है तो जा, ना मुझे तेरी परवाह
ख़ुदा ना हुआ मेरा, तो फ़िर तू तो होगी क्या
जाती है तो जा, ना मुझे तेरी परवाह
ज़माने से बेगाना, नहीं कुछ भी है नया (हो-ओ-ओ)

जाती है तो जा, ना मुझे तेरी परवाह
ख़ुदा ना हुआ मेरा, तो फ़िर तू तो होगी क्या
जाती है तो जा, ना मुझे तेरी परवाह
ज़माने से बेगाना, नहीं कुछ भी है नया

हां-हां-अअहां-हां
आ-हां-हां-अअहां-हां



Credits
Writer(s): Raju Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link