Moko Kahan Dhoonde Re Bande

मोको कहाँ ढूँढे रे बंदे
मैं तो तेरे पास में
न मैं देवल, न मैं पर्वत
न काबे-कैलाश में
न तो कौनो क्रिया में, कर्म में
न जोग-बैराग में
ढूँढोगे तो मिल जाऊँगा
एक पल की तलाश में
कहे कबीर सुनो भई साधो
सब साँसों की साँस में



Credits
Writer(s): Bharat Khulbe
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link