Mera Naseeb Ho Tum

एक-दूजे के लिए बने हम, रूहानी है प्यार
हाँ, एक-दूजे के लिए बने हम, रूहानी है प्यार

दिल के क़रीब हो तुम, मेरा नसीब हो तुम
दिल के क़रीब हो तुम, हाँ, मेरा नसीब हो तुम

इन हाथों की हर रेखा में तुम रहते हो, यार

दिल के क़रीब हो तुम, मेरा नसीब हो तुम
दिल के क़रीब हो तुम, हाँ, मेरा नसीब हो तुम

तू ही ख़ुशी मेरी, तू ही मेरा ग़म
तुझमें ही रहते हैं मेरे सारे मौसम
हो, तू ही ख़ुशी मेरी, तू ही मेरा ग़म
तुझमें ही रहते हैं मेरे सारे मौसम

दूर होके पास हो, मेरा सारे एहसास हो
तुम सा नहीं है कोई, इतने ज़्यादा ख़ास हो

तुमसे जुड़ा हुआ है मेरी धड़कन का हर तार

दिल के क़रीब हो तुम, मेरा नसीब हो तुम
दिल के क़रीब हो तुम, हाँ, मेरा नसीब हो तुम

चाहते हैं कितना तुमको, कह नहीं सकते
होके जुदा तुमसे रह नहीं सकते
हो, चाहते हैं कितना तुमको, कह नहीं सकते
होके जुदा तुमसे रह नहीं सकते

तुम अँधेरों में, तुम हो उजालों में
तुमको बसाया मैंने ख़्वाबों-ख़यालों में

अब तो मेरा तुम बिन एक पल जीना है दुश्वार

दिल के क़रीब हो तुम, मेरा नसीब हो तुम
दिल के क़रीब हो तुम, हाँ, मेरा नसीब हो तुम
हाँ, दिल के क़रीब हो तुम, हाँ, मेरा नसीब हो तुम



Credits
Writer(s): Rishi Dutta, Karan Mastana
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link