Adbhut Hai Khatu Shyam

अध्भुत हैं खाटू श्याम
हारे का सहारा बन जाते
अध्भुत हैं खाटू श्याम
हारे का सहारा बन जाते
इन चरणों में सब धाम-सब धाम, सब धाम
मन चाहा फल सब हैं पाते
अध्भुत हैं खाटू श्याम
हारे का सहारा बन जाते
Music
नीले घोड़े की सवारी है
नीले घोड़े की सवारी है
वो तीन बाणों के धारी हैं
वो तीन बाणों के धारी हैं
मोरवी-नंदन, मोरवी-नंदन बाबा श्याम खाटू श्याम
तेरे नाम से दुख सब टल जाते
अध्भुत हैं खाटू श्याम
हारे का सहारा बन जाते
Music
महाभारत युद्ध देखना था
महाभारत युद्ध देखना था
हारे को सहारा देना था
हारे को सहारा देना था
मांगा कृष्ण ने शीश का दान हाँ दान
बाबा शीश के दानी कहलाते
अध्भुत हैं खाटू श्याम
हारे का सहारा बन जाते
Music
कुरुक्षेत्र सुदर्शन चक्र चला
कुरुक्षेत्र सुदर्शन चक्र चला
बर्बरीक ने देखी गिरधर लीला
बर्बरीक ने देखी गिरधर लीला
दिया श्याम ने अपना नाम हाँ नाम
खाटू श्याम से फिर जाने जाते
अध्भुत हैं खाटू श्याम
हारे का सहारा बन जाते
अध्भुत हैं खाटू श्याम
हारे का सहारा बन जाते!
इन चरणों में सब धाम-सब धाम
मन चाहा फल सब हैं पाते
अध्भुत हैं खाटू श्याम
हारे का सहारा बन जाते



Credits
Writer(s): Raj Mahajan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link