Tera Mera Ishq (feat. Jeet Raidutt & Suraiyya)

इश्क़ करने की दिल को तमीज़ सी आ गई है
तू मिला तो जीने की तहज़ीब सी आ गई है

जिस्म मैं बनूँ, रूह तू बने
साथ एक दुसरे के आख़िरी साँस तक रहें

इजाज़त दिल ने है दे दी, रज़ा रब की भी शायद है
तेरा-मेरा इश्क़ वाजिब है, तेरा-मेरा इश्क़ जायज़ है
इजाज़त दिल ने है दे दी, रज़ा रब की भी शायद है
तेरा-मेरा इश्क़ वाजिब है, तेरा-मेरा इश्क़ जायज़ है

पास-पास तेरे रहना यूँ ही, लगता पहला फर्ज़ है
तुझसे दूर जाने में बड़ा यार होता हर्ज है
तुझको चाहने से अब मिलती ही नहीं फ़ुर्सत मुझे
ख़ुद से भी ज़्यादा है लगी अब तो तेरी आदत मुझे

आँख मैं बनूँ, ख़्वाब तू बने
साथ एक दुसरे के आख़िरी साँस तक रहें

इजाज़त दिल ने है दे दी, रज़ा रब की भी शायद है
तेरा-मेरा इश्क़ वाजिब है, तेरा-मेरा इश्क़ जायज़ है
इजाज़त दिल ने है दे दी, रज़ा रब की भी शायद है
तेरा-मेरा इश्क़ वाजिब है, तेरा-मेरा इश्क़ जायज़ है

तेरी बाँहों में मुझको मिली है इश्क़ वाली जन्नतें
तेरे आगे लागे बेवजह क्यूँ दुनिया की ये नेमतें
मेरी चाहत के दरया का तू ही किनारा हो गया
बिन तेरे मुश्किल अब तो मेरा गुज़ारा हो गया

लब्ज़ मैं बनूँ, बात तू बने
साथ एक दुसरे के आख़री साँस तक रहे

इजाज़त दिल ने है दे दी, रज़ा रब की भी शायद है
तेरा-मेरा इश्क़ वाजिब है, तेरा-मेरा इश्क़ जायज़ है
इजाज़त दिल ने है दे दी, रज़ा रब की भी शायद है
तेरा-मेरा इश्क़ वाजिब है, तेरा-मेरा इश्क़ जायज़ है



Credits
Writer(s): Altaaf Sayyed, Atiya Sayyed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link