Mera Safar

मैं चला अकेले रास्तों पे ऐसे जैसे मेरे पीछे कोई भी ना
बढ़ता मैं गया ऐसे जैसे मुझे कोई भी ना रोक सका
वो ढूँढ रहे देखो मंज़िल, मैंने माना रास्तों को अपना जहाँ
कभी कोई नोच-खरोच के भागे, कभी कोई पूछे, "क्या तेरा पता?"

मेरा जो सफ़र है, वही मेरा घर है
मुझको ना दुनिया की है परवाह
मैं हूँ वो मुसाफ़िर, चलता रहे जो
चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

मेरे जो हैं सपने, वही मेरे अपने
मुझको ना दुनिया की है परवाह
मैं हूँ वो मुसाफ़िर, चलता रहे जो
चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

लोगों ने बोला, "इन रास्तों पे जाना नहीं"
ख़्वाबों के पीछे जाके कुछ भी है पाना नहीं
देखो ज़माना, मैं पुराना हूँ मुसाफ़िर
ज़िंदगी ऐसे कैसे कल का ठिकाना नहीं

पाया है जब से ख़ुद को, पानी सा मैं बहना चाहूँ
डरता ना लेहरों से, मैं बदलों में रहना चाहूँ
"छू लूँ मैं आसमाँ," सितारों से ये कहना चाहूँ
तुझको ये है ना पता

मेरा जो सफ़र है, वही मेरा घर है
मुझको ना दुनिया की है परवाह
मैं हूँ वो मुसाफ़िर, चलता रहे जो
चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

मेरे जो हैं सपने, वही मेरे अपने
मुझको ना दुनिया की है परवाह
मैं हूँ वो मुसाफ़िर, चलता रहे जो
चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

यूँ तो मेरी भी सुबह, होती थी किसी ख़ास के साथ
यूँ तो मेरे भी हाथ में होता था किसी का हाथ
तूफ़ान सा इक आया था, टूटा मैं, घबराया था
अपनों को छीना ऐसे, मैं कुछ ना कर पाया था

दिल की ज़ुबाँ, दिल की ज़ुबाँ
कह ना सका, कह ना सका
आती अभी ख़्वाबों में भी मेरी वफ़ा

मेरा जो सफ़र है, वही मेरा घर है
मुझको ना दुनिया की है परवाह
मैं हूँ वो मुसाफ़िर, चलता रहे जो
चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

मेरे जो हैं सपने, वही मेरे अपने
मुझको ना दुनिया की है परवाह
मैं हूँ वो मुसाफ़िर, चलता रहे जो
चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

मेरा जो सफ़र है, वही मेरा घर है
मुझको ना दुनिया की है परवाह
मैं हूँ वो मुसाफ़िर, चलता रहे जो
चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

मेरे जो हैं सपने, वही मेरे अपने
मुझको ना दुनिया की है परवाह
मैं हूँ वो मुसाफ़िर, चलता रहे जो
चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

मेरा सफ़र
मेरा सफ़र, मेरा सफ़र, मेरा सफ़र
मेरा सफ़र, मेरा सफ़र, मेरा सफ़र
मेरा सफ़र



Credits
Writer(s): Iqlipse Nova
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link