Ye Dooriyan

बेरंग शम्मा में हैं अलसाई रातें
तुझसे ही करती हैं तन्हाई बातें

ये दूरियाँ पास आने का बहाना है
ये दूरियाँ तेरी यादों का ठिकाना है
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ

तारा कब टूट कर भूले फ़लक को
आँसू कब रूठ कर भूले पलक को

मैं हूँ वहाँ, तू है जहाँ
एक तेरा-मेरा साया (साया)
ज़िंदगी तो थी जीने की वजह
सुकूँ दिल ने पाया

ये दूरियाँ फिर मिलने का फ़साना है
ये दूरियाँ पास आने का बहाना है
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ

ख़ुशबू ही रंग की समझे ज़ुबाँ को
रिश्ता तेरा-मेरा यूँ दरमियाँ हो

कोई तो रज़ा होगी, ऐ ख़ुदा
जो तूने हमें मिलाया (मिलाया)
जुदाई का भी है अपना मज़ा
लो, इश्क़ गहराया

ये दूरियाँ फिर मिलने का फ़साना है
ये दूरियाँ लम्हों का आना-जाना है
ये दूरियाँ पास आने का बहाना है
ये दूरियाँ तेरी यादों का ठिकाना है
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ



Credits
Writer(s): Amitava Sarkar, Saurabh Manchanda
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link