Bolo Om Namah Shivay

(ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय)
(नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय)

हाथ जोड़कर, भोले बाबा, तुम्हें मनाते हैं
...हम तुम्हें मनाते हैं
तीनों लोकों के स्वामी की महिमा हम गाते हैं
...महिमा हम गाते हैं

(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")
(शिव जी है सदा सहाय)
(शिव जी है सदा सहाय)
(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")

भोले बाबा कितने भोले हैं, ये बतलाते हैं
...हम ये बतलाते हैं
तीनों लोकों के स्वामी की महिमा हम गाते हैं
...महिमा हम गाते हैं

(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")
(शिव जी है सदा सहाय)
(शिव जी है सदा सहाय)
(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")

एक पल की भक्ति से भोले खुश हो जाते हैं
किस्मत वाले होते जो शिव नाम को ध्याते हैं
मन-मंदिर में भोले को जो अपने बसाते हैं
मनचाहा वरदान शिव जी से वो पाते हैं

भोले बाबा कितने भोले हैं, ये बतलाते हैं
...हम ये बतलाते हैं
तीनों लोकों के स्वामी की महिमा हम गाते हैं
...महिमा हम गाते हैं

(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")
(शिव जी है सदा सहाय)
(शिव जी है सदा सहाय)
(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")

(जय शिव शंभु, हे, शिव शंभु)
(जय शिव शंभु, हे, शिव शंभु)

भोले बाबा अंतर्यामी, ये वरदानी हैं
बड़े-बड़े देवों ने महिमा इनकी बखानी हैं
यूँ ही नहीं शिव जी की दुनिया इतनी दीवानी है
ये कैलाशी, औघड़दानी और शमशानी है

भोले बाबा कितने भोले हैं, ये बतलाते हैं
...हम ये बतलाते हैं
तीनों लोकों के स्वामी की महिमा हम गाते हैं
...महिमा हम गाते हैं

(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")
(शिव जी है सदा सहाय)
(शिव जी है सदा सहाय)
(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")

(जय शिव शंभु, हे, शिव शंभु)
(जय शिव शंभु, हे, शिव शंभु)

ये कैलाश पे गौरा रानी के संग रहते हैं
इनके चरणों में ही सुख के सागर बहते हैं
'महाकाल', 'बर्फानी बाबा' तुमको कहते हैं
अमरनाथ, केदार में, शिव काशी में बैठे हैं

भोले बाबा कितने भोले हैं, ये बतलाते हैं
...हम ये बतलाते हैं
तीनों लोकों के स्वामी की महिमा हम गाते हैं
...महिमा हम गाते हैं

(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")
(शिव जी है सदा सहाय)
(शिव जी है सदा सहाय)
(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")

(जय शिव शंभु, हे, शिव शंभु)
(जय शिव शंभु, हे, शिव शंभु)

शिव जी का है रूप अनोखा, बड़ा निराला है
भस्म लगी है तन पे, गल मुंडों की माला है
जटा से गंगा बहती है और नाग भी काला है
त्रिनेत्र है बाबा के, शिव तो डमरू वाला है

भोले बाबा कितने भोले हैं, ये बतलाते हैं
...हम ये बतलाते हैं
तीनों लोकों के स्वामी की महिमा हम गाते हैं
...महिमा हम गाते हैं

(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")
(शिव जी है सदा सहाय)
(शिव जी है सदा सहाय)
(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")

(जय शिव शंभु, हे, शिव शंभु)
(जय शिव शंभु, हे, शिव शंभु)

भोले बाबा को भक्तों की भक्ति प्यारी है
सकल जहाँ पूजे तुमको, महिमा अतिभारी है
शिव जी का व्रत रखते सब नर और नारी हैं
फल देते भक्तों को, सबकी विपदा टारी है

भोले बाबा कितने भोले हैं, ये बतलाते हैं
...हम ये बतलाते हैं
तीनों लोकों के स्वामी की महिमा हम गाते हैं
...महिमा हम गाते हैं

(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")
(शिव जी है सदा सहाय)
(शिव जी है सदा सहाय)
(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")

(जय शिव शंभु, हे, शिव शंभु)
(जय शिव शंभु, हे, शिव शंभु)

शिवलिंग पे जाके जो भी जल-दूध चढ़ाता है
कृपा भोले बाबा की वो सदा ही पाता है
पंचामृत से भोले को स्नान कराता है
जनम-जनम के पापों से वो मुक्ति पाता है

भोले बाबा कितने भोले हैं, ये बतलाते हैं
...हम ये बतलाते हैं
तीनों लोकों के स्वामी की महिमा हम गाते हैं
...महिमा हम गाते हैं

(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")
(शिव जी है सदा सहाय)
(शिव जी है सदा सहाय)
(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")

भोले बाबा कितने भोले हैं, ये बतलाते हैं
...हम ये बतलाते हैं
तीनों लोकों के स्वामी की महिमा हम गाते हैं
...महिमा हम गाते हैं

(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")
(शिव जी है सदा सहाय)
(शिव जी है सदा सहाय)
(बोलो, "ॐ नमः शिवाय")



Credits
Writer(s): Kapoor Sandeep, Mahesh Prabhakar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link