Dhoke Pyaar Ke

तोड़ के दिल मेरा मुस्कुरा तुम दिए
जैसे आदत हो पुरानी सी कोई
दर्द देके गए इस तरह तुम मुझे
जैसे करता मेहरबानी हो कोई

दिल का खिलौना तेरा दिल था बेचारा मेरा
कहीं का रहा ना तेरा होके

हो, ये धोखे, प्यार के धोखे
हो, ये धोखे, प्यार के धोखे
हो, मैंने दिल पे सहे हैं रो-रो के

किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे

धोखे, प्यार के धोखे
हो, ये धोखे, प्यार के धोखे
हो, बस यही तो मिले हैं तेरा होके

किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे

रातों को अकेले जग-जग के मैंने लफ़्ज़ चुने थे मुश्किल से
हो, रातों को अकेले जग-जग के मैंने लफ़्ज़ चुने थे मुश्किल से
तेरा नाम लिखा था काग़ज़ पे फिर आँसू के हर क़तरे से

ख़त मेरा, हो, ख़त मेरा
हो, ख़त मेरा, हाँ, ख़त मेरा
हो, तूने फेंक दिया रस्ते पे

किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
हो, ये धोखे, प्यार के धोखे

तेरी जुदाई के, मौसम तन्हाई के लेके मैं जाऊँ कहाँ?
ये ख़्वाब काँटों से दिन-रात आँखों में चुभते हैं हर पल यहाँ
हो, दर्द जाता नहीं, मौत आती नहीं
हो, कभी ऐसे ना किसी का दिल टूटे

किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे

किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे



Credits
Writer(s): Rakesh Kumar Pal, Rochak Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link