Hum Hogaye Tumhare (feat. Pratik Agnihotri)

नी सा सा सा सा
नी सा रे ग रे ग नी सा
नी सा सा सा सा
प म ग म ग रे रे ग म ग रे सा
आखों ही आंखो मे हुई है दिल की बाते
तुम जो यू मुस्कुराए हम होगए तुम्हारे
आखों ही आंखो मे हुई है दिल की बाते
तुम जो यू मुस्कुराए हम होगए तुम्हारे

देखते तेरी आंखों में पाया चैन रे दिल ने ये हमारे
तु ही तु तु ही तु दिल को अब चाहिए हमारे
हम कैसे ना जाने है होगए तुम्हारे
मिलते ही हुएं हैं पिछे पागल तुम्हारे
दिल मेरा रहा ना मेरा
ना मानता बाते ये हमारी
राह में चलता हूं जब सुनता हूं मैं पायल की छनछन तेरी
दिल में धून है तेरी फिझा में खामोशीया हैं
कैसे ना जाने हैं होगए तुम्हारे
तेरा ये जादू कुछ ऐसा चढ़ा है
नशे में हम नहीं है फिर भी तेरा नशा चढ़ा हैं
हाथों में हाथ जो मिलगया तुम्हारा
मैं था अधुरा अब हो गया हुं पुरा
हाथों में हाथ मिलगया तुम्हारा
मैं था अधुरा अब हो गया हुं पुरा



Credits
Writer(s): Akash Chawla, Pratik Agnihotri, Yash Kulkarni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link