Baarish Banke Aana

आ, फिर से मिलते हैं हम दो
जैसे मिले पहली दफ़ा
आ, करते इश्क़ हम फिर से
जो होगा फिर ना दोबारा

बारिशें बरस कई गईं
मगर दिल ये भीग ना पाया
अब के जो आए सावन
तो साथ में तुम भी आना

तुम बारिश बनके आना
जी-भर के भिगा के जाना
तुम बारिश बनके आना
जी-भर के भिगा के जाना
तुम बारिश बनके आना
जी-भर के भिगा के जाना

तुम बारिश बनके आना
जी-भर के भिगा के जाना
तुम बारिश बनके आना
जी-भर के भिगा के जाना

रास आएँ ना जहाँ के रंग
तेरे संग ले चल कहीं
ख़्वाबों में जो थे खोए हुए
पल वो सच कर सभी

बह जाने दे तू ख़ुद को
इन बूँदों संग कहीं
ख़ुद होकर जुदा-जुदा ये
हैं हमको मिला रहीं

आ, फिर से मिलते हैं हम दो
जैसे मिले पहली दफ़ा

बारिशें बरस कई गईं
मगर दिल ये भीग ना पाया
अब के जो आए सावन
तो साथ में तुम भी आना

तुम बारिश बनके आना
जी-भर के भिगा के जाना
तुम बारिश बनके आना
जी-भर के भिगा के जाना
तुम बारिश बनके आना
जी-भर के भिगा के जाना

तुम बारिश बनके आना
जी-भर के भिगा के जाना
तुम बारिश बनके आना
जी-भर के भिगा के जाना



Credits
Writer(s): Amit Lakhani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link