Yara Nachale Tu

हमको क्या लेना-देना जब बजाए जो भी गाना
हमको बस floor हिलाना
हमको क्या लेना-देना, भाड़ में जाए बाजू वाला
हमको है जश्न मनाना

ओ, यारा, नच ले तू, तू, तू, तू, तू
मेरे संग जँचती है तू, तू, तू, तू, तू
ओ, यारा, नच ले तू, तू, तू, तू, तू
मेरे संग जँचता है तू, तू, तू, तू, तू

ओ, यारा, नच ले
दिलदारा, नच ले
अरमाँ हैं मचले
चल आ, थिरक ले तू भी

ओ, यारा, नच ले (ओ, यारा)
दिलदारा, नच ले (दिलदारा)
अरमाँ हैं मचले (अरमाँ हैं)
Now wish me (happy birthday to you)

मचले, नच ले, फिर मचले
Don't stop
मचले, नच ले, फिर मचले

Let's get the party started
And do some ठुमका-शुमका
होके थोड़ा टल्ली-शल्ली
आ, नच लें खुल्लम-खुल्ला

Let's get the party started
And do some ठुमका-शुमका
होके थोड़ा टल्ली-शल्ली
आ, नच लें खुल्लम-खुल्ला

चल आ
दिल के तराने चुन ले, थोड़े फ़साने बुन ले
मंज़िल किनारे कर ले, मौक़ा तो है

चल आ
थोड़ी तू अपनी कह ले, थोड़ी तू मेरी सुन ले
मिलके तू थोड़ा खुल ले, धोका क्या है

ग़म तो दिलाने वाले लाखों खड़े यहाँ पे
अपने पिटारे में ख़ज़ाना तो है
तारे जो लाखों टूटें, धरती पे आके टपकें
दुनिया-जहाँ में झिलमिलाना तो है

दिल मिला ले, चुरा ले, सर फिरा ले तू

ओ, यारा, नच ले तू, तू, तू, तू, तू
मेरे संग जँचती है तू, तू, तू, तू, तू
ओ, यारा, नच ले तू, तू, तू, तू, तू
मेरे संग जँचता है तू, तू, तू, तू, तू

आ जाओ सारे
ओ, यारा, नच ले (आहा!)
दिलदारा, नच ले (come on)
अरमाँ हैं मचले (that's right)
चल आ, थिरक ले तू भी

ओ, यारा, नच ले (आहा!)
दिलदारा, नच ले (come on)
अरमाँ हैं मचले (that's right)
Now wish me (happy birthday to you)



Credits
Writer(s): Av Prafullachandra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link