Kaveri Se Milne (From "PS-1") [Hindi]

हो, कावेरिया तेरी काया, अंबर शीश झुकाए

धरती के माथे की रेखा दिखे तू
इठलाती, बलखाती, ऐसे चले तू
वीरों के डेरे हैं तेरे किनारे
घोड़ों की प्यासों को हैं तेरे धारे

कावेरी से मिलने (चलते ही जाना है)
शोख़ चंचल (चलते ही जाना है)
सुरमई शाम होगी (मौसम सुहाना है)
उसका आँचल (चलते ही जाना है)

खेतों के पार (चलते ही जाना है)
ऊँचे आबशार (चलते ही जाना है)
नहरों की क़तार (उसका ख़ज़ाना है)
माटी की पुकार (वीरों ने जाना है)

क्या प्यारे नज़ारे हैं (ha, yeah, Semba, Semba)
दिल को थामे हैं, हो (ha, yeah)

फ़सलें सोने के जैसी (सोने के, सोने के जैसी)
कंकर मोती के जैसे (मोती के, मोता के जैसे)
जी कहे यहीं रुकने (यहीं, यहीं पे रुकें)
पर मंज़िल और है (मंज़िल और ही है)

Semba (वीरों ने जाना है)

वीरों ने जाना है
ओ, कावेरी रे (चलते ही जाना है)

ला-री, ल-ला, ला-री, ल-ला, गाए वो, बुलाए मुझे
वीरों की ज़मीं को चलेहैं चूमने को
सीना तान के, जैसे तीर के
यारा, रुकना ना, बढ़ता जा

कावेरी से मिलने (चलते ही जाना है)
शोख़ चंचल (वीरों ने जाना है)
सुरमई शाम होगी (चलते ही जाना है)
उसका आँचल (वीरों ने जाना है)

ओ, रे नाज़नीं (चलते ही जाना है)
तेरे संग ही (वीरों ने जाना है)
तेरी चाह में (चलते ही जाना है)
तेरे रंग ही (वीरों ने जाना है)

सोना लुटाए रे सूरज (Semba)
चाँदी बरसाए चंदा (Semba)
सब्ज़ खेतों का जाला है (Semba)
अटका है दिल मेरा रे (Amba)
रुकूँ कैसे?

ओ-ओ-ओ, वक़्त बर्फ़ का टुकड़ा (Semba)
हाथों से पिघले है (Semba)
फ़र्ज़ हैं मेरे ज़िम्मे रे (Semba)
हम तो अब चलते हैं (Semba)
यारा रे, हवाओं के पर पे

दिलकशी, दिलकशी
मिलेंगे हम तुझसे तो फिर कभी
दिलकशी, दिलकशी
अभी तो मुझे जाना है और कहीं

कावेरी से मिलने (चलते ही जाना है)
शोख़ चंचल (उसका ख़ज़ाना है)
सुरमई शाम होगी (मौसम सुहाना है)
उसका आँचल (अपना ठिकाना है)

ओ, रे नाज़नीं (चलते ही जाना है)
तेरे संग ही (चलते हे जाना है)
तेरी चाह में (चलते ही जाना है)
तेरे रंग ही (चलते ही जाना है)
क्या प्यारे नज़ारे हैं (वीरों ने जाना है)

(Ha, yeah, Semba, Semba)



Credits
Writer(s): A.r. Rahman, Mehboob
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link