Mat Kar Tu Abhiman

मत कर तू अभिमान रे बन्दे
झूठी तेरी शान रे
मत कर तू अभिमान
मत कर तू अभिमान रे बन्दे
झूठी तेरी शान रे
मत कर तू अभिमान

तेरे जैसे लाखों आए
लाखों इस माटी ने खाए
तेरे जैसे लाखों आए
लाखों इस माटी ने खाए
रहा न नाम निशान ओ बन्दे
मत कर तू अभिमान
मत कर तू अभिमान रे बन्दे
झूठी तेरी शान रे
मत कर तू अभिमान

झूठी माया झूठी काया
वो तेरा जो हरिगुण गाया
झूठी माया झूठी काया
वो तेरा जो हरिगुण गाया
जप ले हरि का नाम ओ बन्दे
मत कर तू अभिमान
मत कर तू अभिमान रे बन्दे
झूठी तेरी शान रे
मत कर तू अभिमान

माया का अन्धकार निराला
बाहर उज्जला भीतर काला
माया का अन्धकार निराला
बाहर उज्जला भीतर काला
इसको तु पेहचान रे बन्दे
मत कर तू अभिमान
मत कर तू अभिमान रे बन्दे
झूठी तेरी शान रे
मत कर तू अभिमान

तेर पास हैं हिरे मोती
मेरे मन मंदिर में ज्योति
तेर पास हैं हिरे मोती
मेरे मन मंदिर में ज्योति
कौन हुआ धनवान रे बन्दे
मत कर तू अभिमान
मत कर तू अभिमान रे बन्दे
झूठी तेरी शान रे
मत कर तू अभिमान
मत कर तू अभिमान रे बन्दे
झूठी तेरी शान रे
मत कर तू अभिमान
मत कर तू अभिमान
मत कर तू अभिमान



Credits
Writer(s): Anup Jalota, Ashok Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link