Dil De Diya Hai

दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे

दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम
दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम

ਹੋ, ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ
ਯਾਰਾ, ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ

दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम
दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम

रुख़ ज़िंदगी ने मोड़ लिया कैसा?
हम ने सोचा नहीं था कभी ऐसा
रुख़ ज़िंदगी ने मोड़ लिया कैसा?
हम ने सोचा नहीं था कभी ऐसा

आता नहीं यक़ीं, क्या से क्या हो गया
किस तरह मैं तुम से बेवफ़ा हो गया?

इंसाफ़ कर दो, मुझे माफ़ कर दो
इतना ही कर दो करम
दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम

आवारगी में बन गया दीवाना
मैंने क्यूँ सादगी को नहीं जाना?
आवारगी में बन गया दीवाना
मैंने क्यूँ सादगी को नहीं जाना?

चाहत यहीं है कि इस क़दर प्यार दूँ
क़दमों में तेरे मैं दो जहाँ वार दूँ

चैन मेरा ले लो, ख़ुशी मेरी ले लो
दे दो मुझे, दे दो सारे ग़म
दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम

मेरे अश्क़ कह रहे मेरी कहानी
इन्हें समझो ना तुम सिर्फ़ पानी
मेरे अश्क़ कह रहे मेरी कहानी
इन्हें समझो ना तुम सिर्फ़ पानी

रो-रो के आँसुओं के दाग़ धुल जाएँगे
इनमें वफ़ा के रंग आज घुल जाएँगे

पास तुम रहोगी, भूल अब ना होगी
करूँगा ना तुम पे सितम
दिल दे दिया है, जाँ तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम

ਹੋ, ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ
ਯਾਰਾ, ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ

दिल दे दिया है, जाँ तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम
दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link