Tere Hote Corona Aye Na

जय हनुमान तेरी जय हो हनुमान
जय हनुमान तेरी जय हो हनुमान
दुःख संकट कोई पास न आये जो हनुमान का नाम ध्याय
दुःख संकट कोई पास न आये जो हनुमान का नाम ध्याय
तेरे होते कोरोना आये न
काम कोई रुक पाए न
तेरे होते कोरोना आये न
काम कोई रुक पाए न
कोरोना बुखार आये न
काम कोई रुक पाए न
कोरोना बुखार आये न
काम कोई रुक पाए न
तेरे होते कोरोना आये न
काम कोई रुक पाए न
तेरे होते कोरोना आये न
काम कोई रुक पाए न
म्यूजिक
कष्ट कटे मिटे सब पीड़ा
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा
कष्ट कटे मिटे सब पीड़ा
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा
सुख बरसाए लंगूर मेरा
सुख बरसाए लंगूर मेरा
तेरे होते कोरोना आये न
काम कोई रुक पाए न
तेरे होते कोरोना आये न
काम कोई रुक पाए न
म्यूजिक
मुश्किल हो गया सांस भी लेना
और न अष्ट सीखो देना
मुश्किल हो गया सांस भी लेना
और न अष्ट सीखो देना
बीमार हो न ख्याल रहे न
बीमार हो न ख्याल रहे न
तेरे होते कोरोना आये न
काम कोई रुक पाए न
तेरे होते कोरोना आये न
काम कोई रुक पाए न
म्यूजिक
फिर से अब मेरे देश में आओ
फैली बीमारी इसको मिटाओ
फिर से अब मेरे देश में आओ
फैली बीमारी इसको मिटाओ
बूटी संजीवनी फिर से लाओ
बूटी संजीवनी फिर से लाओ
तेरे होते कोरोना आये न
काम कोई रुक पाए न
तेरे होते कोरोना आये न
काम कोई रुक पाए न
कोरोना बुखार आये न
काम कोई रुक पाए न
कोरोना बुखार आये न
काम कोई रुक पाए न
तेरे होते कोरोना आये न
काम कोई रुक पाए न
जय हनुमान तेरी जय हो हनुमान
जय हनुमान तेरी जय हो हनुमान
जय हनुमान तेरी जय हो हनुमान



Credits
Writer(s): Kuldeep Singh Deep
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link