Saavan Tu

ना जा ना जा
ना जा ना जा
ना जा ना जा
ना जा ना जा

तेरे बिन मेरा
जी ना लगता है।
सोच-सोच भारी
ये सीना लगता है।।
तेरे बिन मेरा
जी ना लगता है।
सोच-सोच भारी
ये सीना लगता है।।

तो कर ये दुआ
रह जाए तू
साथ सदा।।
तो कर ये दुआ
रह जाए तू
साथ सदा।।

ना जा ना जा
ना जा ना जा
ना जा ना जा
ना जा ना जा

रात चांदनी तुझसे है मेरी
तुझसे है शाम सुहानी।
रैन पूर्णिमा तुझसे है मेरी
सावन मेरे तू बरसा पानी।।

इक्कीसवां
सावन तेरा पिया।
भीगा इसमें मैं
तेरा ये किया।
माना मैंने भीगे
तेरे रंग में
जीवन मेरा बीते
तेरे संग में।।

मोरे पिया साथ तू रह जा मेरे हां
ओरे पिया साथ तू रह जा मेरे।।

तो कर ये दुआ
ओरे पिया(रह जाए तू)
रह जाए तू(साथ सदा)
तो कर ये दुआ(ओरे पिया)
साथ सदा।।

तुझसे सी तो है
सावन का झूला
तू वो नींद है
दे मुझको सुला।।
तुझसे सी तो है
सावन का झूला
तू वो नींद है
दे मुझको सुला।।



Credits
Writer(s): Satya Prakash Pandey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link