Behne Do

कुछ बातें इन लबों पे अनकही हैं
कुछ बातें मेरी धड़कनो में बसी हैं
ये बातें जो तुमसे कहनी हैं
इनको कहने दो इनको कहने दो
ये आँखें तुमसे कुछ कह रही हैं
भीगी पलकें तेरी राहें देखती हैं
ये आंसू जाने क्यूँ बह चले हैं
इनको बहने दो इनको बहने दो
Music
यादों का कारवां आँखों में सिमट जायेगा
सिलसिला ये बातों का यूं ही चला जायेगा
Music
यादों का कारवां आँखों में सिमट जायेगा
सिलसिला ये बातों का यूं ही चला जायेगा
तेरी आरज़ू मेरे दिल में कुछ ऐसे बन गई है
जैसे पानी की बूँदें पत्तों पे जम गई हैं

कुछ लम्हे ऐसे बीते जा रहे हैं
कुछ कसमें मुझको बांधे जा रही हैं
ये हवाएं जाने क्यूँ रुक गई हैं
इनको चलने दो इनको बहने दो



Credits
Writer(s): Diwakar Singh Kachhawaha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link