Ho Rahi Jai Jaikar

भरती है तू झोली खाली
जय माता दी जय माता दी
तू ही तू माँ झंडेवाली
जय माता दी जय माता दी
भरती है तू झोली खाली
तू ही तू माँ झंडेवाली
आया मैं भी बन के सवाली
कर दो बेडा पार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
हो रही जय जयकार माँ तेरी

राजा अकबर दर तेरे आया
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
सोने का है छतर चढ़ाया
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
तूने उसको दर्शन देकर
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
उसका जीवन सफल बनाया
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
मैं भी माँ तेरे दर पे आया
दर्शन दो एक बार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार

तेरे पावन नवरात्रो में
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
ज्योत जागकर भेंटे गाऊ
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
तेरे नाम की कंजका बिठाकर
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
हलवा पूरी भोग लगाऊं
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
हाथ जोड़ विनती यही करता
मेरा करो उद्धार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार

मुझको माँ अपने इस घर का
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
छोटा सा सेवक ही बना लो
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
तेरी कृपा से झंडेवाली
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
सोया हुआ नसीब जगालू
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
अपने इस विक्रम को मैया
दे दो थोड़ा प्यार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी झंडेवाली
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो माँ झंडेवाली
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार
हो रही जय जयकार माँ तेरी
हो रही जय जयकार



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link