Kailash Ke Nivasi DJ Remix

एक बिली पत्रं, एक पुष्पं, एक लोटा जल की धार
दयालु रीझ के देते हैं चंद्रमौलि फलचार
व्याघाम्बरं, भस्माम्बरं, जटाजुट लिबास
आसन जमाए बैठे हैं कृपासिंधु कैलाश

कैलाश के निवासी, नमो बार-बार हूँ, नमो बार-बार हूँ
आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू
(आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू)

कैलाश के निवासी, नमो बार-बार हूँ, नमो बार-बार हूँ
आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू
(आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू)

भक्तों को कभी, शिव, तूने निराश ना किया
माँगा जिन्हें, जो-चाहा वरदान दे दिया
भक्तों को कभी शिव तूने निराश ना किया
माँगा जिन्हें, जो-चाहा वरदान दे दिया

(बड़ा है तेरा दायजा..., हो)
बड़ा है तेरा दायजा, बड़ा दातार तू, बड़ा दातार तू
आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू
(आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू)

कैलाश के निवासी, नमो बार-बार हूँ, नमो बार-बार हूँ
आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू
(आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू)

बखान क्या करूँ मैं राखों के ढेर का
चपटी भभूत में है खजाना कुबेर का
बखान क्या करूँ मैं राखों के ढेर का
चपटी भभूत में है खजाना कुबेर का

(है गंग-धार, मुक्तिद्वार..., हो)
है गंग-धार, मुक्तिद्वार, ओमकार तू, प्रभु, ओमकार तू
आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू
(आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू)

कैलाश के निवासी, नमो बार-बार हूँ, नमो बार-बार हूँ
आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू
(आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू)

क्या-क्या नहीं दिया है, हम क्या प्रमाण दें
बसे गए त्रिलोग, शंभु, तेरे दान से
क्या-क्या नहीं दिया है, हम क्या प्रमाण दें
बसे गए त्रिलोग, शंभु, तेरे दान से

(ज़हर दिया, जीवन दिया..., हो)
ज़हर दिया, जीवन दिया, कितना उदार तू, कितना उदार तू
आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू
(आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू)

कैलाश के निवासी, नमो बार-बार हूँ, नमो बार-बार हूँ
आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू
(आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू)

तेरी कृपा बिना ना हिले एक ही अणु
लेते हैं श्वास तेरी दया से तणु-तणु
तेरी कृपा बिना ना हिले एक ही अणु
लेते हैं श्वास तेरी दया से तणु-तणु

कहे दाद, "एक बार मुझको निहार तू", मुझको निहार तू
आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू
(आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू)

कैलाश के निवासी, नमो बार-बार हूँ, नमो बार-बार हूँ
आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू
(आयो शरण तिहारी, प्रभु, तार-तार तू)

DJ Hari



Credits
Writer(s): Appu Rana, Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link