Dhaapli

सुण मेरी धापली, मन में के विचार तेरे
जन्मां तक साथ देनो
तू बता दिमाग तेरे
हरकता बावली सी, उल्टी पुल्टी बात करें
के ठा तू सांप ले रही, तू कठआे बाजार करे

साम ले साम ले, तू रिश्ता री जुराब तेरी
हर पासे बिघन है, बर्बादी रो नकाब ले री
इत्ती सी उमर है, किया सालां री भांप ले री
लिखदू मेरे शब्दां स्यूं, जुल्फा तेरी किताब जेडी

सीखा भी जाता ना, तुमसे ज्यादा अंदाजा लगता
कितनो में बल खाती, तुझसे ज्यादा ये ठा ना लगता
बहकर तेरी बातों पे, बातां काटूं पता ना लगता
मैं कितना सोच लूं, तुझसे ज्यादा अच्छा ना लगता

ये कैसी रूठा नाटी, कल का सूरज
पल की बात थी, भीगे रिश्ते, जादू बाती
मन भरने पे मन को खाती

लगता झूठा नाटक
मुंह पर वो कुछ कहना चाहती
संग मरने के किस्से गाती
किसको पूछूं
क्यूं तू जाती

तुझसा नही देखा मैने
लागे म्हाने प्यार है
तुमसा नही देखा मैने
थारो के कमाल है...-2

उसके बाद मैने रिश्तेदार छोड़े
उसके बाद जोड़े, साथ क्या फिर रिश्तों की गुंजाईशी
उसके हाथ जोड़े, कितने घर के काम छोड़े
ये बता बचा क्या बची, दिल्लगी या मायूसी?

तू मनाली ले या सिडनी वाले होटल दो
उड़ने लगी अफ़वाह ये अब अनजाने में थी बायॉपी
जिंदा बचा मैं, खुदसे ज्यादा रो लेता हूं
अक्सर रोना होता है, जब संग रोने को गायिकी

अबकी बार तेरी बात गो राज लेनो
मन मै आरी है तेरी काया गो साथ देनो
जक्के रात सारी बात होई, ज्ञान लेनो
इच्छादारी हूं, इच्छा करे मांग लेनो

सुन सकूं निंदा मैं सपना आवे तो सांस लेनो
तू पाछे डर जावे, डरनो कोनी तू मान कहनो
आ जेगा पिसा के, पिसा कानी ना हाथ देनो
पिसा के इज्जत है पिसा पागल इलाज लेनो

तुझसा नही देखा मैने
लागे म्हाने प्यार है
तुमसा नही देखा मैने
थारो के कमाल है...-2



Credits
Writer(s): Honey Rai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link