Barbaad

हुआ बर्बाद मैं
हूं अंजान मैं
खुदा से ये सवाल है
क्यों हुआ मेरे साथ ये
हुआ बर्बाद मैं
हूं अंजान मैं
खुदा से ये सवाल है
क्यों हुआ मेरे साथ ये
मैं बस प्यार चाहता था कोई समझ ही नहीं पाया
अनदेखा करते लोग जैसे हूं मैं कोई साया
मेरे बुरे वक्त में क्यों कोई नहीं आया
रोते रोते भी था मैं ने सबको हसाया
मेरी बातें सारे जीते, बेजान नहीं
किया खुद सब, लिया एहसान नहीं
मोहब्बत आती किसी को भी रास नहीं
इस लिए बुरा हुआ मेरा हाल अभी
करता अपने Thought's से Fight
जिनमें है Lot's of Crime
मत बता पता मुझे
क्या है यहां Wrong or Right
देते है God वो Light
जो मेरी Normal Life
को ले जाता अंधेरे से
सीधा उस Bright Side
हर रात में High
खाली पेट सो जाए
चाहे कुछ हो जाए
पर लड़नी ये लड़ाई
सूजी सी है ये Eye
आंखों में नींद भर आए
पर हम सो ना पाए
सपने ये बोहत सताए
ना किसी के तलवे चूमू मैं
मुझमें भरा बोहोत जुनून है
कुछ हो ना हो पर इतना करना के
रख सकू Family को मैं सुकून से
हुआ बर्बाद मैं
हूं अंजान मैं
खुदा से ये सवाल है
क्यों हुआ मेरे साथ ये
हुआ बर्बाद मैं
हूं अंजान मैं
खुदा से ये सवाल है
क्यों हुआ मेरे साथ ये
माना ज़रूरी पैसा
पर पैसा नहीं है सब
तु करगा सबके साथ जैसा
वैसा ही देगा वो रब
सबकी बातें झूठी
किसी पे भरोसा नहीं अब
किस्मत भी है मुझसे रूठी
मुझसे खफ़ा हो गई अब
मुझे पता कौन दुश्मन और कौन दोस्त है
कौन था सच्चा और किसने किए ढोंग थे
वो भी कहती थी वो है मेरी Soulmate
फिर बुरे वक्त में क्यों चली गई छोड़ के
मूंह मोड़ के जाना है तो जाओ
ये सब बहाने अब मुझे ना सुनाओ
चाहे जितनी झूठी बातें तुम बनाओ
पर अब नहीं मिलने वाला मैं शोक मनाओ
सांसें मेरी चल रही जब तक
गाने बनते रहेंगे ये तब तक
मुझे रोक लोगे तुम ऐसे कैसे
मैं जी रहा हूं खुद में ही मर कर
No pain
No wane
No game
हुआ बर्बाद मैं
हूं अंजान मैं
खुदा से ये सवाल है
क्यों हुआ मेरे साथ ये
हुआ बर्बाद मैं
हूं अंजान मैं
खुदा से ये सवाल है
क्यों हुआ मेरे साथ ये



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link