O Yaara Mere Yaara

दुनिया के गम में खोये है
पर सुकून में तेरे संग ही होये है
दुनिया के गम में खोये है
पर सुकून में तेरे संग ही होये है

ओ यारा मेरे यारा
तेरा मेरा साथ
सबसे प्यारा

ओ यारा मेरे यारा
तेरा मेरा साथ
सबसे प्यारा

बेवजह की बातें
बेवक़्त की जाती है
क्यू एक अरसे बाद
हर वक़्त याद आती है

मुझे याद यार की आती है
मुझे याद यार की आती है

ओ यारा मेरे यारा
तेरा मेरा साथ
सबसे प्यारा

ओ यारा मेरे यारा
तेरा मेरा साथ
सबसे प्यारा

तुझे आज गले लगाना है
अब तुझको ये बताना है
तुझपे फ़र्ज़ है सारा
ओ यारा
कैसे कहूं
तू जान ले
तू जान है
ये मान ले

ओ यारा यारा यारा मेरे यारा
तेरा मेरा साथ
सबसे प्यारा

ओ यारा यारा यारा मेरे यारा
तेरा मेरा साथ
सबसे प्यारा



Credits
Writer(s): Aysha Sheikh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link